स्वीडन ने आॅस्ट्रेलिया को हरा तीसरा स्थान हासिल किया

स्वीडन ने आॅस्ट्रेलिया को हरा तीसरा स्थान हासिल किया

ब्रिस्बेन। स्वीडन ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए शनिवार को यहां सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर महिला विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। स्वीडन की तरफ से फ्रिडोलिना रोल्फो और कोसोवरे असलानी ने गोल किए। रोल्फो ने पेनल्टी पर गोल किया। स्वीडन ने इस तरह से विश्वकप में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैचों में अपना ‘परफेक्ट रिकॉर्ड’ बरकरार रखा। यह चौथा अवसर है, जबकि स्वीडन ने सेमीफाइनल में हारने के बाद तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंट का निराशाजनक अंत रहा। उसने सह मेजबान का फायदा उठाकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच गंवाए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट को रिकॉर्ड दर्शकों ने देखा।

इंग्लैंड और स्पेन के बीच आज होगा फाइनल मैच

महिला विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।